Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से जुड़े 5 वीडियो देखिए, हो-हंगामा के बीच कैसे टूट पड़ी पटना पुलिस
Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से जुड़ी ये 5 वीडियो देखिए. किस तरह पटना का माहौल गरमाया और पुलिस पीके को लेकर गयी.
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पटना पुलिस ने इसके लिए अहले सुबह का समय तय किया और सोमवार को 4 से 5 बजे के बीच बड़ी संख्या में पुलिस उस जगह पहुंची जहां प्रशांत किशोर अनशन पर थे. पुलिस और प्रशांत समर्थकों के बीच झड़प हुई और आखिरकारी पुलिस ने पीके को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर गयी.
प्रशांत किशोर गिरफ्तार
प्रशांत किशोर बीते कुछ दिनों से पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठे थे. उन्होंने आमरण अनशन का ऐलान किया था. अपने कई समर्थकों के साथ वो यहां धरना दे रहे थे. प्रशासन ने प्रशांत किशोर को चेतावनी दी थी कि वो धरने से हट जाएं. पुलिस का कहना था कि ये अवैध धरना है. इस जगह पर धरने की अनुमति नहीं है. वो गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल जा सकते हैं. लेकिन प्रशांत किशोर ने प्रशासन की बात नहीं मानी थी.
इधर, सोमवार की सुबह करीब 5 बजे पुलिसबल भारी संख्या में वहां पहुंचे. प्रशांत किशोर कंबल ओढ़कर सोए हुए थे. अचानक पुलिस की गतिविधि तेज हुआ तो उनके समर्थक भी अलर्ट हो गए. प्रशांत किशोर भी समझ चुके थे कि अब कुछ कार्रवाई होने वाली है. प्रशांत किशोर को पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया.
पुलिस ने जड़ दिया थप्पड़
जब प्रशांत किशोर को पुलिस उठाने का प्रयास करने लगी तो वो अड़े रहे. प्रशांत वहां से जाने को तैयार नहीं थे. उनके समर्थकों ने भी जोर से पीके को पकड़ लिया. पुलिस के साथ जद्दोजहद शुरू हुई. इस बीच वीडियो में दिखा कि एक पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर पर थप्पड़ भी जड़ दिया. तमाम प्रयास के बाद प्रशांत किशोर को पीछे से जोर लगाकर पुलिस ने उठा लिया.
प्रशांत किशोर को लेकर एम्स गयी पुलिस
प्रशांत किशोर को लेकर पुलिस जाने लगी. समर्थक नारेबाजी करते रहे. धक्का बिना दिए पीके को लेकर जाने का आग्रह हो रहा था. कुछ लोग विरोध में पुलिस के आमने-सामने हो रहे थे. पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया और प्रशांत किशोर को एंबुलेंस में बैठाकर पटना एम्स पहुंची.
एम्स में बिना इलाज कराए निकले पीके, लेकर गयी पुलिस
प्रशांत किशोर को एम्स में पुलिस एडमिट नहीं करा सकी. मिली जानकारी के अनुसार, इलाज कराने से भी पीके ने मना कर दिया. जिसके बाद एम्स से लेकर उन्हें पुलिस निकल गयी. किसी को यह जानकारी नहीं मिल पा रही थी कि प्रशांत किशोर को कहां ले जाया जा रहा है. एम्स के बाहर भी पीके समर्थकों का हुजूम दिखा. पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर निकल गयी. प्रशांत किशोर को लेकर पुलिस फतुहा पहुंची जहां उनका मेडिकल चेकअप कराया गया. अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी है.