25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन के सवालों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मैं खुले में नहीं…

Prashant Kishor Vanity Van: बीपीएससी पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में धरना दे रहे हैं. लेकिन प्रशांत किशोर के अनशन से ज्यादा उनकी वैनिटी वैन की चर्चा हो रही है. अब इस मुद्दे पर उन्होंने जवाब दिया है.

Prashant Kishor Vanity Van: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा क‍ि वह छात्रों की मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों से मिलकर उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलकर कोई रास्ता निकाल लेते हैं और वह उस समाधान से सहमत हो जाते हैं, तो हमें अनशन खत्म करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेक‍िन जब तक छात्रों की मांगों का समाधान नहीं निकलता, तब तक अनशन को खत्म करना मुमकिन नहीं है. इसी कड़ी में एक गाड़ी की चर्चा हो रही है वो है पीके की वैनिटी वैन. यह वैन सभी हाईटेक सुविधा से लैस है. लगातार उठ रह सवाल के बीच प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर जवाब दिया है.

प्रशांत किशोर बोले- जवाब दीजिये, मैं रात में कहां सोया

प्रशांत किशोर से जब पत्रकार ने पूछा कि राजद वैनिटी वैन को लेकर कह रही है कि आप रोज 25 लाख रुपया पर डे किराया दे रहे हैं? इसमें सभी तरह की सुविधाएं हैं. इसके जवाब उन्होंने कहा, ‘आप रात भर यहीं थे और आपने देखा कि मैं छात्रों के साथ नीचे सोया था. वैनिटी वैन की जो बात कर रहे हैं उनको बोलो कि इस ठंडी में एक रात यहां बिताओ. जमीन पर सो के दिखाओ. मैं यहां बैठा हूं तो बाथरूम करने तो कहीं जाऊंगा ही. हमारा संस्कार ऐसा नहीं है कि रोड किनारे गंदगी फैलाऊं. बीजेपी वाले भी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं. अगर मैं खुले में नहीं सोऊंगा तब सवाल जायज है लेकिन मैं पिछले तीन दिन से यहीं हूं. यहां से अपने घर जाता तब सवाल उठता तो कोई बात होती. लेकिन मैं तो यहीं हूं. यहां से हिला भी नहीं हूँ.’

किराया पर क्या बोले

25 लाख रुपया प्रतिदिन कराया देने के आरोप पर पीके ने कहा, ‘इन लोगों को इतनी भी सेन्स नहीं है कि एक बस का दाम कितना होता है. एक बस 25 लाख में मिल जाता है. फिर इतना किराया कैसे दिया जाएगा. पढ़े-लिखे लोग नहीं है तो ऐसी ही बात करेंगे.’

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

वैनिटी वैन में क्या-क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इस वैनिटी वैन में कई हाईटेक सुविधाएं हैं. इस में आलीशान बेड, गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसमें आधुनिक वॉशरूम भी है. दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर अपने आमरण अनशन में इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: धरना प्रदर्शन के बीच BPSC चेयरमैन का बड़ा बयान, इस महीने जारी होगा 70वीं PT परीक्षा का रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें