Prashant Kishor Health Update: पटना में आमरण अनशन के दौरान जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया. इस घटना के बाद जन सुराज पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए गया के विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा और हवन का आयोजन किया. यह आयोजन जन सुराज के प्रदेश संगठन के नेता रामाधार सिंह की अगुवाई में हुआ.
प्रशांत किशोर के सेहत के लिए विशेष पूजा और हवन
रामाधार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात रखने, आंदोलन करने और अपनी आवाज उठाने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि गया जी की पवित्र भूमि पर प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई है. इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर ने सात दिन तक बिना कुछ खाए पिए बच्चों के लिए संघर्ष किया और उनकी लड़ाई जारी रखेंगे. उनका आंदोलन बच्चों के भविष्य के लिए है, और इस संघर्ष में वे पीछे हटने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़े: ईंट लदे ट्रैक्टर से 20 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद, बेतिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
प्रशांत किशोर का आंदोलन जारी
प्रशांत किशोर ने आयोग से कहा है कि आप कल्पना कीजिए पटना शहर में जो बच्चे कई साल से इस कड़ी मेहनत कर तैयारी में जुटे रहते हैं अपनी जर जमीन जायदाद बेचकर और आप एग्जाम को रद्द कर देते हैं. ऐसे में परिवार और बच्चों को किस स्थिति से गुजरना पड़ता है.