प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर पलटवार, बोले – जन सुराज जनता की B टीम है, बीजेपी का बिहार में कोई वजूद नहीं

प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सांसदों के लिए बिहार में पहले लालू के समय जंगल राज को और अब जदयू के समय अफसर राज को पनपने दिया.

By RajeshKumar Ojha | December 14, 2024 1:41 PM

प्रशांत किशोर ने शनिवार को तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी के लोग हमें बीजेपी की बी टीम कहते हैं, इधर बीजेपी के लोग भी हमें आरजेडी की बी टीम कहती हैं. क्योंकि दोनों ही बिहार में मुफ्त वोट लेने के आदी हैं. जबकि सच यह है कि जन सुराज जनता की बी टीम है.

बीजेपी पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 19 प्रतिशत वोट मिले थे. बिहार में भाजपा का अपना कोई वजूद नहीं हैं, तभी तो उन्होंने केवल 42 सीटें जीतने वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना रखा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी दूसरे राज्यों में दलों को तोड़ कर अपनी सरकार बनाने के लिए जानी जाती है. बी टीम उसका बना जाता है जो मज़बूत होती है और बिहार में तो भाजपा खुद ही कमज़ोर है. भाजपा का यहाँ पर न तो कोई नेता है और न ही उनकी बिहार के लिए कोई नीति है.

प्रशांत किशोर ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सांसदों के लिए बिहार में पहले लालू के समय जंगल राज को और अब नीतीश के समय अफसर राज को पनपने दिया. क्या उन्हें नहीं पता की बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, क्या उन्हें नहीं पता बिहार में पलायन सबसे बड़ी समस्या है? उन्होंने अपनी सरकार बचाने के लिए बिहार को लालू और नीतीश के हवाले छोड़ दिया. बिहार की बदहाली के लिए सीधे तौर पर लालू और नीतीश जिम्मेदार है. लेकिन आज जो बिहार की दुर्दसा है उसके गुनाहगार भाजपा और कांग्रेस हैं.

Exit mobile version