16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत किशोर को जन सुराज यात्रा के लिए कहां से आया पैसा? फंडिंग करने वालों की जानकारी आयी सामने, जानिये

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में जन सुराज यात्रा की शुरुआत कर दी है. वैशाली में उन्होंने ये बताया कि आखिर इस यात्रा के पीछे किसकी मदद उन्हें मिल रही है. साथ ही पीके ने अपना प्लान भी बताया.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जनसुराज यात्रा पर निकले हैं. प्रशांत किशोर जब यात्रा के क्रम में हाजीपुर पहुंचे तो यहां उन्होंने व्यवसाइयों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने अपने बारे में और जनसुराज यात्रा के लिए खर्च होने वाले पैसे के श्रोत के बारे में भी खुलकर बताया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने अन्य राजनीतिक दलों को चैलेंज भी दिया.

जनसुराज यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर अब बिहार में एकबार फिर सक्रिय हो गये हैं. इस बार वो नयी भूमिका में दिख रहे हैं. प्रशांत किशोर बिहार में जनसुराज यात्रा कर रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उनसे मिल रहे हैं. इसी क्रम में जब पीके वैशाली पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनकी रणनीति क्या है और इसके लिए वो किसकी मदद ले रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने देश के 6 मुख्यमंत्रियों की जीत में अपना योगदान दिया है. और वही 6 सीएम उन्हें मदद कर रहे हैं.

6 मुख्यमंत्रियों का किया जिक्र

प्रशांत किशोर ने बताया कि उनमें से किसी भी मुख्यमंत्री से प्रशांत किशोर ने पैसे नहीं लिये थे. लेकिन अब उनसे मदद ली है और बिहार की यात्रा पर निकले हैं. प्रशांत किशोर के तेवर कइ जगहों पर गरम भी दिखे. उन्होंने चैलेंज किया कि किसी भी राजनीति दल में वो ताकत नहीं है कि वो उन्हें यानी पीके को अपनी बी टीम बना ले. पीके ने खर्च वाले सवाल का जवाब देकर कई वैसे लोगों को भी चुप करा दिया जो अक्सर यह सवाल करते थे कि आखिर इतना पैसा कहां से उनके पास आ रहा.

Also Read: Bihar MLC Election: RJD के तीसरे उम्मीदवार का बिगड़ेगा खेल? जानिये माले-कांग्रेस कहां फंसा सकती है पेंच
सरकार पर बोला हमला

प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. वहीं केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. मोदी लहर के बारे में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने ये सवाल कर दिये कि ये लहर आया कहां से?

राजनीतिक पार्टी बनाने की भी संभावना

दरअसल, प्रशांत किशोर उन दिनों अपनी भूमिका के बारे में बताना चाह रहे थे जब वो नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए टीम में काम कर रहे थे. बता दें कि प्रशांत किशोर ने इस जनसुराज यात्रा का एलान पहले ही कर दिया था और भविष्य में वो राजनीतिक पार्टी के बारे में भी सोच सकते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें