प्रशांत किशोर अगले 48 घंटे में तोड़ सकते हैं अपना आमरण अनशन, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से शुरू किए गए आमरण अनशन को अगले 48 घंटों में खत्म कर सकते हैं.

By Anshuman Parashar | January 14, 2025 8:47 PM
an image

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से शुरू किए गए आमरण अनशन को अगले 48 घंटों में खत्म कर सकते हैं. उनके इस अनशन का उद्देश्य BPSC परीक्षा में पारदर्शिता और सुधार सुनिश्चित करना है.

स्वास्थ्य गिरावट के चलते अस्पताल में भर्ती हुए प्रशांत किशोर

अनशन के कारण प्रशांत किशोर की सेहत में गिरावट आई थी, जिसके चलते उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार हुआ है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रशांत किशोर के अनशन के दौरान, जन सुराज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के शिष्टमंडल से भी भेंट की. इन प्रयासों ने समस्या का समाधान निकालने की उम्मीदों को बल दिया है.

जल्द हो सकता है अनशन का समापन

जन सुराज पार्टी के सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर जल्द ही अनशन समाप्त कर सकते हैं. राज्यपाल और पार्टी सहयोगियों की पहल से यह संभावना प्रबल हुई है. अब सभी की नजरें प्रशांत किशोर के अगले कदम पर टिकी हैं.

Exit mobile version