बिहार में रैंकिंग से 243 प्रत्याशी तय करेगा जनसुराज, प्रशांत किशोर ने बताया टिकट देने का पैमाना

बिहार चुनाव में जनसुराज पार्टी का उम्मीदवार कैसे तय होगा और टिकट मिलने का पैमाना क्या होगा. इसकी जानकारी प्रशांत किशोर ने दे दी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 4, 2024 9:02 AM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज पार्टी भी इसबार अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. सभी 243 सीटों पर जनसुराज के प्रत्याशी उतरेंगे. प्रखंड स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति अब शुरू हो गयी है. जनसुराज के सुत्रधार व सियासी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने मीडिया के सामने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि बिहार चुनाव में जनसुराज किस पैमाने पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

प्रशांत किशोर ने बताया किसे मिलेगी प्राथमिकता

जनसुराज पार्टी की ओर से महिलाओं और मुस्लिम उम्मीदवारों को भरपूर मौका दिया जाएगा, इसका दावा पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पहले ही कर दिया है. अब प्रशांत किशोर (PK) ने बता दिया है कि सभी 243 सीटों पर जनसुराज किस तरह उम्मीदवारों का चयन करेगा. किन लोगों को टिकट बांटने के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने सबकुछ बता दिया है. टिकट जनता के द्वारा दिए गए रैंकिंग से तय होगा. उसकी भी प्रक्रिया बतायी गयी.

ALSO READ: ‘गोलियों की बौछार से उड़ा देंगे…’ बिहार में NDA के दो सांसदों को मिली जान से मारने की धमकी

दो तिहाई सीटों पर कैसे उम्मीदवार उतरेंगे?

प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कहा कि जनसुराज बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 243 में दो तिहाई सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे जाएंगे जो पहले कभी राजनीति में नहीं रहे या कभी चुनाव नहीं लड़े.आपको नए लोग दिखेंगे और समाज के ही मत से वो लाए जाएंगे. पीके ने कहा कि अमेरिका में जो राष्ट्रपति चयन की प्रक्रिया है उसी के तहत जनसुराज चयन करेगा. अमेरिका में टिकट देने की प्रक्रिया है. उम्मीदवार अपने रोडमैप के बारे में लोगों को बताता है उसके बाद उसका चयन होता है.

क्या होगा टिकट देने का पैमाना?

प्रशांत किशोर ने कहा कि हर विधानसभा से जनसुराज 5 से 7 लोगों के नाम को जारी करेगा. जिसको हम संभावित उम्मीदवार के रूप में देखेंगे. दिसंबर से पहले इसकी सूची जारी होगी. ताकि क्षेत्र की जनता 1 साल तक उस उम्मीदवार और उसके काम को देखेंगे और परखेंगे. उसका रिपोर्ट कार्ड जारी होगा और जो क्षेत्र की जनता के द्वारा चुनकर नंबर वन पर आएगा, उसको जनसुराज उम्मीदवार बना देगा.

Exit mobile version