Prashant Kishor: ‘गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा मामला’, प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने बिना शर्त जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने माना कि उनका गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है.

By Paritosh Shahi | January 6, 2025 8:55 PM
an image

Prashant Kishor Press Conference: प्रशांत किशोर पटना के बेउर जेल परिसर से बाद बाहर आ गए हैं. प्रशांत को अदालत ने पहले कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी, जिसे मानने से उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद शाम में उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया लेकिन उनको जेल वार्ड में भेजने की प्रक्रिया से पहले ही कोर्ट ने बेल की सभी शर्तें हटा दी. इसके बाद उन्हें बेउर थाना ले जाया गया. यहां 25000 रुपये का निजी मुचलका भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. देर शाम मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोर्ट से मुझे बिना शर्त जमानत मिल गई है. कोर्ट का माना है कि मैंने कोई जुर्म नहीं किया. आज रात में एक बड़ी बैठक होगी और इसमें आगे की तैयारी की जाएगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-06-at-9.07.24-PM.mp4

अनशन रहेगा जारी

प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम दोबारा परीक्षा के लिए लीगल रास्ते भी अपनाएंगे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमने आज तमाम मुश्किलों के बावजूद अनशन जारी रखा. हिरासत में भी मैं पानी पीकर ही रहा. किसी भी हाल में हम पीछे नहीं हटेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए उनका अनशन जारी रहेगा. जब तक न्याय नहीं मिल जाता कोई भी ताकत मुझे नहीं झुका सकेगा. पीके ने आगे कहा कि किसी भी सरकारी बल से ज्यादा ताकतवर जन बल होता है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-06-at-9.07.26-PM.mp4

पुलिस और डॉक्टर ने बताया वो जन सुराजी हैं- प्रशांत किशोर

पीके ने आगे कहा कि आज कई पुलिस वालों ने बताया कि वो जन सुराज के साथ पिछले तीन साल से जुड़े हुए है. कई पुलिसवाले आज बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं. उन पुलिसवालों ने बताया कि हम नौकरी से जुड़े हुए हैं इसलिए बोल नहीं पा रहे. लेकिन हम आपका समर्थन करते है.

गांधी मैदान में निपटाया जायेगा मामला

प्रशांत किशोर से जब सवाल किया गया कि पटना डीएम ने गांधी मैदान में धरना देने पर सख्त कार्रवाई की चेतवानी दी है तो आगे आप अपना अनशन कहां करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शुरू गांधी मैदान में किये तो निपटायेंगे भी गांधी मैदान में ही.

इसे भी पढ़ें: एक कागज जिसे पढ़ते ही नरेंद्र मोदी ने लगाया था प्रशांत किशोर को फोन, अब खुद चलाना चाहते हैं बिहार

Exit mobile version