लगातार तीसरे दिन अनशन पर बैठे रहे प्रशांत किशोर
शहर में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर का अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा.
संवाददाता, पटना शहर में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर का अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को गांधी मूर्ति के नीचे बीपीएससी 70वीं परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नारे लगाये. इस मौके पर बीपीएससी के छात्रों ने प्रशांत किशोर को पीले रंग का गुलाब देकर सम्मान दिया. वहीं गर्दनीबाग धरनस्थल पर बीपीएससी छात्रों का एक समूह 70वें पीटी के खिलाफ धरने पर बैठै रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है