Bihar Politics: प्रशांत किशोर का ऐलान- विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर उतारेंगे मुस्लिम उम्मीदवार

प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि हम समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं इसलिए हमने चुनाव में चालीस मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का ऐलान किया है. इस दौरान वो राजद पर भी हमलावर हुए.

By Anand Shekhar | September 1, 2024 8:35 PM
an image

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज की सरकार बनेगी और जनता बताएगी की मुख्यमंत्री कौन होगा. प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जन सुराज पार्टी मुसलमानों की जनसंख्या के आधार पर 40 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम समाज के काबिल उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी. पहले से ही यह ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कर रहे हैं और यह हमारी पार्टी की नीति के अनुरूप है.

प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर लगाया मुस्लिम समाज का हक मारने का आरोप

प्रशांत किशोर ने आरजेडी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से खुद को मुसलमानों का रहनुमा कहने वाले आरजेडी में अगर हिम्मत है तो वो आबादी के हिसाब से मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे. प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि अगर आरजेडी कहती है कि जन सुराज चुनाव लड़ने से वोट बंट जाएंगे तो मैं उनसे कहता हूं कि जहां भी उनके पास मुस्लिम उम्मीदवार हैं, वो उन्हें मैदान में उतारें. हम वहां मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. उन्होंने आरजेडी पर मुस्लिम समुदाय का हक मारने का आरोप भी लगाया.

आरजेडी से नहीं एनडीए से हमारी लड़ाई: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी जो करना चाहे कर सकती है, जन सुराज की लड़ाई आरजेडी से नहीं है, हमारी लड़ाई एनडीए से है. अगर आप लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो एनडीए 176 सीटों पर आगे है, आरजेडी की परवाह किसे है. लड़ाई हमारे और एनडीए के बीच है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: नालंदा में डूबने से मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम

2025 में बनेगी जन सुराज की सरकार : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनावों में जन सुराज की सरकार बनेगी, और मुख्यमंत्री का फैसला जनता करेगी. उन्होंने अपने बयान में जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी और 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में जन सुराज का प्रतिनिधि होगा.

Exit mobile version