प्रशांत किशोर ने कहा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी मिलेगी मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गो को लेकर कही ये बात

प्रशांत किशोर बिहार विधान सभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार के छात्रों को अब सरकारी ही नहीं प्राइवेट स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा दी जायेगी.

By RajeshKumar Ojha | August 30, 2024 7:15 PM

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो बिहार में 15 साल से कम के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबें से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ मुफ्त कर दी जाएगी. यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी. प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था पूरे देश के किसी भी राज्य में अभी तक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा यह संकल्प है की हम 50 हज़ार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके आपके बच्चो को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराएंगे ताकि 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने.

ये भी पढ़ें… ‍‍Bihar News: आलोक राज को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार, संगीत के भी हैं साधक

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार के गाँवो में अकेले जीवन व्यापन कर रहे हमारे बुजुर्गो के दर्द को समझते हुए ऐलान किया कि जन सुराज अगले वर्ष के अंत से यह सुनिश्चित करेगा की हर महिला-पुरुष, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम हर महिने 2000 रुपए की पेंशन मिले. उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए देकर सरकार कोई एहसान नहीं कर रही है? इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए में अपना जीवन व्यापन करना नामुमकिन है

Exit mobile version