21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेंट चोरी मामले में बढ़ी प्रशांत किशोर मुश्किलें, होली बाद होगी अग्रिम जमानत पर सुनवाई

प्रशांत किशोर Prashant Kishore

पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रशांत किशोर अग्रिम जमानत की याचिका पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है और अब उनके इस मामले की सुनवाई होली के बाद होगी.

बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार सिंह की अदालत ने चुनाव सलाहकार एवं सामाजिक चिंतक प्रशांत किशोर के जमानत आवेदन पर सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख सुनिश्चित की है. शनिवार को अग्रिम जमानत की सुनवाई के दौरान सूचक के अधिवक्ता ने जामनत आवेदन का विरोध करते हुए लिखित जवाब दाखिल किया. वहीं अदालत में केस डायरी उपलब्ध न होने के कारण जमानत आवेदन पर सुनवाई स्थगित करते हुए 12 मार्च की तारीख सुनश्चित कर दिया.

गौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य एवं जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी इलेक्टेट मेंबर सीनेट शाश्वत गौतम ने पाटलिपुत्रा थाने में प्रशांत किशोर एवं ओसामा खुर्शीद पर बौद्धिक सामाग्री, ट्रेड मार्क, कापीराइट समेत अन्य सामाग्री चुराकर उसे अपना बताकर प्रयोग करने का अपराधिक मामला दर्ज कराया है. बात बिहार की वेबसाइडभी चुराकर उसक प्रयाेग करने का आरोप लगाया है. इसी मामले में प्राशांत किशोर ने अदालत में अग्रिम जमानत आवेदन दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें