संवाददाता, पटना : रविवार को ऑटो मेंस यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव गांधी मैदान में संपन्न हुआ. मेंस यूनियन के सचिव अजय पटेल की अगुआई में ऑटो मेंस यूनियन के चुनाव में नया अध्यक्ष प्रवीण मुखिया को बनाया गया. चुनाव से पहले बैठक में सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुबोध कुमार की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में उपस्थित सैकड़ों ऑटो चालकों की उपस्थिति में ऑटो मेंस यूनियन के रिक्त अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर नये पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. वहां उपस्थित सभी सैंकड़ों ऑटो चालकों ने हाथ उठा कर नये पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया. इसमें यूनियन के अध्यक्ष पद पर प्रवीण सिंह मुखिया, उपाध्यक्ष विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, प्रधान नीलू प्रसाद, मजिस्टर सिंह, शिवराम चौधरी, महासचिव अजय कुमार पटेल, सचिव मनोज कुमार प्रभाकर, तनवीर आलम, दयाल प्रसाद यादव, संतोष पासवान, सतेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सचिव व कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव संजय कुमार, राजेश व अन्य पद पर पदाधिकारियों को चुना गया है. बैठक में राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, महानगर ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने मुख्य रूप से भाग लिया. चुनाव के बाद परिवहन विभाग से आग्रह किया कि महंगाई को देखते हुए पटना में ऑटो का भाड़ा तय किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है