प्रवीण स्मृति सम्मान रंगकर्मी मो जफर को मिला
पटना. प्रेमचंद रंगशाला में चार दिवसीय प्रवीण स्मृति सम्मान व नाट्य महोत्सव की शुरुआत हो गयी है. यह आयोजन 11 अप्रैल तक चलेगा. इस बार का सम्मान व नाट्य महोत्सव स्व पद्मश्री उषा किरण खान को समर्पित किया गया है. इस मौके पर प्रवीण स्मृति सम्मान समारोह रंगकर्मी मो जफर को दिया गया.
प्रेमचंद रंगशाला में चार दिवसीय प्रवीण स्मृति सम्मान और नाट्य महोत्सव की हुई शुरुआतपटना. प्रेमचंद रंगशाला में चार दिवसीय प्रवीण स्मृति सम्मान व नाट्य महोत्सव की शुरुआत हो गयी है. यह आयोजन 11 अप्रैल तक चलेगा. इस बार का सम्मान व नाट्य महोत्सव स्व. पद्मश्री उषा किरण खान को समर्पित किया गया है. इस मौके पर प्रवीण स्मृति सम्मान समारोह रंगकर्मी मो. जफर को दिया गया. जफर कला मंच से जुड़े हुए हैं, वे वरिष्ठ रंगकर्मियों और निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं. इस स्मृति सम्मान व नाट्य महोत्सव का उद्धाटन करते हुए कला, संस्कृति व युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि रंगकर्मी समाज को आगे लेकर जा रहा हैं. इनकी प्रतिभा को पटना में पहचान तो मिल रही है लेकिन इन्हों देश भर में चिह्नित करवाने की कोशिश करनी है. सरकार की ओर से इसमें आर्थिक सहयोग किया जायेगा, बस रंगकर्मी इसे धरातल पर लाने की कोशिश करें.
नाटक में नन्हकू के सफर को दर्शाया गयापहले दिन नाटक गुंडा का मंचन किया गया. जयशंकर प्रसाद की लिखी कहानी का नाट्य रूपातंरण अभीजीत चक्रवर्ती ने किया जबकि इसका निर्देशन बिज्येंद्र कुमार टांक ने किया है. नाटक की कहानी बाबू नन्हकू सिंह एक बड़े जमींदार परिवार की संतान है, लेकिन अपने पिता के निधन के बाद अपनी सब पूंजी गंवा चुका है. प्रकृति से वह साहसी, दयालु, बहादुर और कला-प्रेमी है.