‘आइडियाथॉन’ में प्रवीण फर्स्ट व साकेत रहे सेकेंड
शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में बुधवार को इकाई स्तरीय प्रतियोगिता ‘आइडियाथॉन’ का आयोजन किया गया. इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सात प्रतिभागियों ने भाग लिया और विज्ञान संग्रहालय व विज्ञान केंद्र के लिए पसंद और प्राथमिकता की विज्ञान दीर्घा पर अपना विचार साझा किया. यहां से सबसे बेहतर विषय पर आइडिया शेयर करने पर तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
पटना. शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में बुधवार को इकाई स्तरीय प्रतियोगिता ‘आइडियाथॉन’ का आयोजन किया गया. इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सात प्रतिभागियों ने भाग लिया और विज्ञान संग्रहालय व विज्ञान केंद्र के लिए पसंद और प्राथमिकता की विज्ञान दीर्घा पर अपना विचार साझा किया. यहां से सबसे बेहतर विषय पर आइडिया शेयर करने पर तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया. ये बच्चे जोनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. यहां से चयनित होने पर 18 व 19 मई को कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो के दूसरे संस्करण में शामिल होने का मौका मिलेगा. निर्णायक मंडली में केंद्र के पीडी के चौधरी, सिलिगुड़ी के रीता ब्रत विश्वाश व कोलकाता के राकेश मजूमदार रहे.
टॉप-थ्री बच्चों ने साझा किये अपने विचारविज्ञान में वेदों की अहमियत को बताया
प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले प्रबीर कृष्ण डीपीएस के 9वीं कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने ‘साइंस इन वेद’ प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया पुराने समय के ज्ञान को हम खोते जा रहे हैं. जबकि, अगस्त्य मुनि ने वेदों में बिजली के बारे में जिक्र किया था. परंतु बिजली को लाने में हमने लंबा समय लगा दिया. इसलिए यह विषय जरूरी है. प्रबीर ने बताया कि उन्हें रिसर्च करने में करीब 2-3 हफ्ते का समय लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है