9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरपैंती ताप विद्युत परियोजना के लिए हुई प्री-बिड मीटिंग

भागलपुर जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित 3x800 मेगावाट कुल 2400 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के लिए जारी टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी निविदा की प्री बिड मीटिंग में कई नामचीन कंपनियों ने हिस्सा लिया.

संवाददाता, पटना भागलपुर जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित 3×800 मेगावाट कुल 2400 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के लिए जारी टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी निविदा की प्री बिड मीटिंग में कई नामचीन कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा सचिव सह सीएमडी पंकज कुमार पाल ने की. इसमें बीएसपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे. प्री बिड बैठक में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एमबी पावर, टॉरेंट पावर, टाटा पावर एवं अदानी पावर जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और निविदा से जुड़े विभिन्न तकनीकी एवं वित्तीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. कंपनियों ने अपनी शंकाएं और सुझाव साझा किये. ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी लिखित क्वेरीज पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कंपनियों को कोई और बिंदु जोड़ना हो तो वे 25 मार्च तक अपने सुझाव दे सकते हैं. ऊर्जा सचिव श्री पाल ने कहा कि परियोजना के दौरान यदि भूमि की पर्याप्त उपलब्धता में कोई समस्या आती है तो भूमि अधिग्रहण का कार्य बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel