सिमुलतला विद्यालय : प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, मुख्य परीक्षा 20 को

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में कक्षा छह (सत्र 2025-26) में नामांकन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:10 AM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में कक्षा छह (सत्र 2025-26) में नामांकन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर देख सकते हैं. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में 600 छात्र और 600 छात्रा सफल हुए हैं. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 18 अक्तूबर को हुई थी. इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर को होगी. वहीं अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट पर नौ दिसंबर से अपलोड रहेगा. मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्रों कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय यारपुर, गर्दनीबाग (बालक के लिए) व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग (बालिका के लिए) पर दो पालियों में होगी. 20 को पहली पाली में सौ अंक की गैर वस्तुनिष्ठ गणित विषय, 50 अंक की बौद्धिक क्षमता की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में 40-40 अंक की गैर-वस्तुनिष्ठ हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व 30 अंक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version