कैंपस : प्रेमचंद की कहानियां हमें समाज से जोड़ने के साथ इसकी सच्चाई से अवगत कराती हैं
जेडी वीमेंस कॉलेज में हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंंद जयंती का आयोजन किया गया.
संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंंद जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीपीयू की पूर्व पीजी एचओडी प्रो उषा सिंह ने कहा कि प्रेमचंद के साहित्य में ठहराव नहीं दिखता है. प्रेमचंद समस्या मूलक कहानीकार- उपन्यासकार थे. वह हमेशा लोगों में जागरूकता लाने के लिए लेखन करते थे. प्रेमचंद ने जिन मुद्दों को अपनी कहानी व उपन्यास के माध्यम से उठाया, वे आज भी प्रासंगिक हैं. कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो मंगला रानी ने प्रेमचंद की विभिन्न कहानियों पर प्रकाश डालते हुए उनके कथा विकास को प्रारंभ, विकास और उत्कर्ष तीन खंडों में बांटा. कॉलेज की प्राचार्य प्रो मीरा कुमारी ने स्वतंत्रता आंदोलन में प्रेमचंद की भूमिका को बताया. विभागाध्यक्ष प्रो रेखा मिश्रा ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनाक्षी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्वाति ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है