शांतनु राज, पटना : राजधानी में पटना जंक्शन, एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर प्रीपेड ऑटो बूथ पिछले कई साल से बंद हो गये हैं. इससे यात्री शेयरिंग ऑटो से चलने के लिए मजबूर हो गये हैं. पटना जंक्शन प्लेटफार्म संख्या-1, दूध मार्केट के पास व एयरपोर्ट पर प्रीपेड ऑटो का परिचालन किया जा रहा था. इन सभी जगहों पर प्रीपेड ऑटो का परिचालन जिला परिवहन कार्यालय द्वारा प्रमाणित ऑटो संघ करता था. ऑटो-रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल शहर भर में चारों प्रमुख संघों के करीब 4400 पीप्रेड व रिजर्व ऑटो चलाये जा रहे हैं. लेकिन, फिलहाल इसके लिए कोई स्थायी प्रीपेड ऑटो बूथ नहीं होने के कारण इस सेवा का बंटाधार हो चुका है.
10 जगहों पर प्रीपेड ऑटो बूथ के निर्माण का दिया गया था प्रस्ताव
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि शहर भर में 10 जगहों पर प्रीपेड ऑटो बूथ का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया गया था. इनमें पटना जंक्शन, एयरपोर्ट, दानापुर, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, बैरिया, एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच में देर रात महिला यात्रियों की सेवा के लिए प्रीपेड ऑटो बूथ का निर्माण किया जाना था. इसके लिए 2012 में जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भी पास किया था. लेकिन, 12 साल बाद भी एक भी प्रीपेड बूथ का निर्माण नहीं हो सका है.अन्य ऑटो से सुरक्षित होता है प्रीपेड ऑटो
संघ के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि प्रीपेड ऑटो का परिचालन संघ करता है, जिसमें चुने गये ऑटो चालकों को प्रीपेड ऑटो के लिए रजिस्टर्ड किया जाता है. यात्रियों के प्रीपेड ऑटो बूथ के काउंटर पर बुकिंग करने पर मुफ्त में एक लीटर पानी दिया जाता है. बूथ में सभी जगहों पर आने-जाने का भाड़ा परिवहन विभाग द्वारा तय होता है़ साथ ही बुकिंग के बाद ऑटो के निकलने से पहले पैसेंजर को एक रसीद दी जाती है, जिस पर यात्री पहुंचने के बाद साइन करके चालक को दे सकें.मेगा निर्माण कार्य की वजह से नहीं बन पा रहा प्रीपेड ऑटो बूथ
पटना जंक्शन पर बने दोनों प्रीपेड ऑटो बूथ को मेगा निर्माण कार्य की वजह से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, एयरपोर्ट पर भी हो रहे निर्माण के कारण 2018 से प्रीपेड ऑटो बूथ को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसके लिए संघ ने परिवहन आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है