15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : सभी सरकारी स्कूलों में लगेंगे प्रीपेड मीटर

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बिजली आपूर्ति को लेकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है

संवाददाता, पटना

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बिजली आपूर्ति को लेकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को निर्देश जारी किया है. निदेशक ने कहा कि सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की बकाया राशि के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. बिजली की बकाया राशि का भुगतान किये जाने के बाद स्कूलों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे. जिले के सरकारी स्कूलों को बकाया बिजली राशि के भुगतान के लिए विभाग को आवेदन देने को कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की राशि का भुगतान शिक्षा विभाग की ओर से किया जायेगा. स्कूलों में बिजली की खपत के अनुसार बिजली बिल का भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा जिन स्कूलों में सोलर पैनल लगे हैं, वहां विभाग उसी आधार पर बिजली विभाग को क्लेम कर राशि का भुगतान करेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने से बिजली की खपत भी कम होगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को बिजली की बचत के लिए शिक्षक भी जागरूक करेंगे. इसके साथ ही नन रिन्यूएबल एनर्जी की बचत के बारे में जानकारी देते हुए इसकी बचत के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा.

स्कूलों के प्रधानाध्यापक बिजली की खपत पर रखेंगे नजर

स्कूलों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने के बाद स्कूलों के प्रधानाध्यापक की यह जिम्मेदारी होगी कि वे बिजली की खपत पर नजर रखें. इसके साथ ही शिक्षक भी विद्यार्थियों को बिजली की बचत के लिए जागरूक करेंगे. एवरेज से अधिक बिजली खपत होने पर प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि बाहरी तत्वों द्वारा बिजली की चोरी तो नहीं की जा रही है. इसके साथ ही स्कूल में लगने वाले मीटर के साथ किसी तरह की छेड़-छाड़ न हो, इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल कैंपस में ऐसी जगह पर मीटर लगाया जायेगा, जो सुरक्षित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें