अगले माह फिर से शुरू होगी स्वच्छता सर्वे की तैयारी, मशीन से सफाई पर रहेगा जोर

पटना नगर निगम अगले माह फिर से स्वच्छता सर्वे की तैयारी शुरू कर देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:01 AM

संवाददाता, पटना

पटना नगर निगम अगले माह फिर से स्वच्छता सर्वे की तैयारी शुरू कर देगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि बीते वर्ष कचरामुक्त शहर श्रेणी में अवार्ड मिलने से उत्साहित पटना नगर निगम ने इस वर्ष और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए पहले से ही तैयारी करने का निर्णय लिया है. इस माह के अंत तक इसकी योजना को अंतिम रूप दे दिया जायेगा और अगले महीने से इस पर काम शुरू हो जायेगा.

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को बनाया जायेगा मजबूत : इसके अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को मजबूत बनाया जायेगा. नगर निगम को 150 नये क्लोज टीपर मिलने से अब वाहनों के खराब होने की स्थिति में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बंद नहीं होगा और खराब गाड़ियों की जगह रिजर्व में रखी नयी गाड़ियों को भेजकर घरों से कचरा संग्रह जारी रखा जायेगा. शहर की सफाई के लिए मशीनीकृत सफाई पर भी जोर दिया जायेगा, ताकि उसमें निरंतरता बनी रही और उसका स्तर भी अधिक बेहतर हो सके. इसके लिए 10 नयी स्वीपिंग मशीन को किराये पर लिया गया है और उनकी मदद से पाटलिपुत्र अंचल और नूतन राजधानी अंचल के सभी प्रमुख और लिंक सड़कों की मशीनकृत सफाई करने का निर्णय लिया गया है.

तेजी से हटाया जायेगा रामाचक बैरिया के लिगेसी कचरे को : रामाचक बैरिया के भी वर्षों से जमे लिगेसी कचरे का तेजी से निष्पादन करके उसके पहाड़ को समाप्त करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए वहां चारदीवारी का निर्माण, उसके भीतर कचरों के निष्पादन के लिए पिट का निर्माण और वहां तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण करने की योजना बनायी गयी है. यह निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही इस पूरे डंपिंग यार्ड में चारदीवारी के किनारे किनारे और सड़कों की दोनों ओर लाइट भी लगायी जायेगी, ताकि वहां कचरा निष्पादन में कोई असुविधा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version