पटना में शुरू हुई गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, गांधी मैदान को छह जोन में बांटा गया
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाइम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है. सभी कार्यक्रमों की सुदृढ़ और त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम को अनवरत क्रियाशील रखना होगा.
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह गांधी मैदान में होने को लेकर उसे छह जोन में बांट कर तैयारी होगी. समारोह की तैयारियों का नियमित देखरेख करने के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक बहु-सदस्यीय उप समिति गठित की गयी है. इसमें भवन निर्माण विभाग के अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रबंधक, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के सदस्य शामिल हैं.
डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की
समिति के सदस्य छह जनवरी को गांधी मैदान का भ्रमण कर तैयारी से संबंधित बिंदुओं पर काम शुरू करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की तथा अन्य बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाइम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है. सभी कार्यक्रमों की सुदृढ़ और त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम को अनवरत क्रियाशील रखना होगा.
तैयारी के लिए छह जोन में बांटा गया
डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए गांधी मैदान को प्रशासनिक दृष्टिकोण से छह जोन में बांटा गया है. घास की कटाई, गड्ढों की भराई तथा पेड़ों की छंटाई, ट्रैकिंग पाथ वे की मरम्मत व चैंबर को ढंकने का भी निर्देश दिया गया है.
संयुक्त परेड रिहर्सल 11 जनवरी से
समारोह के लिए संयुक्त पैरेड रिहर्सल 11 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक होगा. इस दौरान चिकित्सा दल भी प्रतिनियुक्त रहेगा. पटना नगर निगम की ओर से सफाई, पीएचइडी की ओर से पेयजल की सुविधा, चिकित्सक सहित एंबुलेंस की सुविधा, यातायात प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात करेंगे. बैठक में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, कमांडेंट बिहार रेजिमेंटल सेन्टर, दानापुर कैन्ट, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.