महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा खेल विभाग
एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 के सफल आयोजन की तैयारी में सरकार के साथ-साथ खेल विभाग भी जुट गया है.
मुख्य सचिव खुद कर रहे हैं मॉनीटरिंग संवाददाता,पटना एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 के सफल आयोजन की तैयारी में सरकार के साथ-साथ खेल विभाग भी जुट गया है. शुभंकर जारी किया जा चुका है. इसके लिए एक तरफ जहां राजगीर में जिला प्रशासन और राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने चार अक्तूबर को राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.इस प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित विभाग को एक-एक नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर स्थित राज्य खेल अकादमी में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 का आयोजन 11 से 20 नवंबर 2024 तक होगा.इस प्रतियोगिता में एशिया महादेश के कुल छह देशों की टीमें भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया और थाइलैंड भाग लेगी. राज्य सभी जिलों में ट्रॉफी टूर का होगा आयोजन खेल प्राधिकरण राज्य सभी 38 जिलों में ट्रॉफी टूर का आयोजन करेगा.इसमें ब्रांड बिहार कार्यक्रम के तहत थीम लोगो, थीम गीत और मैस्काट लोगो आदि का प्रदर्शन किया जायेगा. प्राधिकरण ने प्रतियोगिता के सभी मैच को देखने के लिए निःशुल्क प्रवेश की घोषणा की है. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हॉकी मैदान में लगभग 3,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. प्रतिदिन तीन मैच आयोजित किये जायेंगे, जिनका सीधा प्रसारण भी किया जायेगा. राजगीर को हॉकी स्पोर्ट्स से संबंधित वॉल पेंटिंग से सजाया जायेगा इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पूरे राजगीर नगर परिषद क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके के तहत विश्व शांति स्तूप,वनगंगा,ब्रह्मकुंड,पटेल चौक आदि क्षेत्रों को विशेष रूप से सजाया और संवारा जायेगा. शहर के मुख्य मार्गो में हॉकी स्पोर्ट्स से संबंधित वॉल पेंटिंग्स की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है