छह जिले के आठ केंद्रों को जोड़ बिहार में सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने की तैयारी

गया,बोधगया,नालंदा,राजगीर,लखीसराय,नवादा,मुंगेर और भागलपुर में बनेगा कारिडोर

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:56 PM
an image

गया,बोधगया,नालंदा,राजगीर,लखीसराय,नवादा,मुंगेर और भागलपुर में बनेगा कारिडोर संवाददाता,पटना बिहार में सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने की तैयारी में कला,संस्कृति एवं युवा विभाग है. इस कॉरिडोर में गया,बोधगया,नालंदा,राजगीर,लखीसराय,नवादा,मुंगेर और भागलपुर जिले शामिल होंगे. इसके तहत क्षेत्र विशेष के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नृत्य,संगीत,गायन और अन्य गतिविधियों को भी शामिल किया जायेगा. इसका उद्देश्य बड़ी संख्या में सैलानी आकर्षित करना है ताकि लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार का सृजन हो सके.दरअसल, इससे सांस्कृतिक महत्व और पहचान को प्रदर्शित करना भी होगा. सांस्कृतिक कॉरिडोर के तहत सांस्कृतिक लोकाचारों की खोज की जायेगी. कला, संस्कृति और ऐतिहासिकता की दृष्टिकोण से सांस्कृतिक कॉरिडोर के मतहत आने वाले जिले का विशेष महत्व है.भविष्य में इस जिले का महत्व और भी बढ़ेगा. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस के तहत अन्य विभागों के साथ मिल कर इन जिलों में सांस्कृतिक विकास के कार्य किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version