खेत से ही गेहूं खरीदने की तैयारी, गेहूं भंडारण को मिलेगा बोरा
पटना .राज्यभर में गेहूं की कम खरीद हुई है. यह सिलसिला लगातार चल रहा है. इसे देखते हुए सहकारिता विभाग ने पहल शुरू की है. किसानों के खेतों से सीधे गेहूं खरीदने की तैयारी हो रही है. गेहूं भंडारण के लिए किसानों को बोरा खरीदकर देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
पटना .राज्यभर में गेहूं की कम खरीद हुई है. यह सिलसिला लगातार चल रहा है. इसे देखते हुए सहकारिता विभाग ने पहल शुरू की है. किसानों के खेतों से सीधे गेहूं खरीदने की तैयारी हो रही है. गेहूं भंडारण के लिए किसानों को बोरा खरीदकर देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वर्तमान व्यवस्था के तहत किसानों को पैक्स में आकर गेहूं की बिक्री की व्यवस्था बनायी गयी है. किसान पैक्स में गेहूं बेचने की जगह बाजार में बेच दे रहे हैं. इस कारण किसानों के खेतों से सीधे गेहूं की खरीदारी की तैयारी चल रही है. किसानों को बोरा के लिए 25 रुपये दिये जाते हैं. इसमें बदलाव कर किसानों को बोरा खरीदकर देने की योजना बनायी जा रही है,ताकि खेतों से गेहूं की खरीदारी के समय किसानों के पास बोरे उपलब्ध हों. सहकारिता विभाग ने यह प्रस्ताव खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग को दिया है. राज्यभर में 15 मार्च से गेहूं खरीद शुरू की गयी है. लगभग एक माह दस दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कुल 802 टन गेहूं की ही खरीद हुई है. बुधवार को मात्र 114 टन गेहूं की खरीद पैक्स में हुई. बेगूसराय से दो, जमुई से 1.20, कटिहार में एक, खगड़िया में 0.500, पूर्णिया में 0.600, लखीसराय में 0.100, मधेपुरा में 2.60, नवादा व पटना में एक-एक टन गेहूं की ही खरीद अब तक हो सकी है, जबकि भोजपुर में 62, बक्सर में 69, दरभंगा में 52, कैमूर में 71, रोहतास में 96, शिवहर में 60 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है