निजी विद्यालयों पर नकेल कसने की तैयारी, डीइओ के साथ बैठक आज

शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को निजी स्कूलों के संचालकों और प्राचार्यों की बैठक बुलायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:41 PM

निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की नामांकन रिपोर्ट सौपेंगे स्कूल प्रशासन संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को निजी स्कूलों के संचालकों और प्राचार्यों की बैठक बुलायी है. बैठक में इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों को आधार के साथ डाटा एंट्री करने का मुद्दा रहेगा. स्कूल प्रशासन स्कूलों में विद्यार्थियों की नामांकन रिपोर्ट सौपेंगे. यह बैठक सिन्हा लाइब्रेरी, छज्जुबाग में आयोजित की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कई बार निर्देश देने के बाद भी निजी स्कूल इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों की डाटा एंट्री नहीं कर रहे हैं. आरटीइ के तहत बच्चों के होने वाले नामांकन में लापरवाही बरत रहे हैं. पोर्टल पर निजी विद्यालयों द्वारा नामांकित बच्चों की डाटा एंट्री बहुत कम की गयी है. अगर वे डाटा एंट्री नहीं करते हैं तो उनका पंजीयन रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में नामांकित बच्चों का आधार अनिवार्य है. बिना आधार की डाटा एंट्री नहीं हो सकती है. निजी स्कूलों को पहले भी सभी बच्चों का आधार बनवाने का निर्देश दिया जा चुका है. बच्चों का आधार बनाने के लिए सभी प्रखंडों में चिन्हित स्कूलों में आधार पर केंद्र स्थापित किये गये हैं. सभी की सूची निजी विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गयी है. इसके बावजूद वे बच्चों का आधार नहीं बना रहे हैं. सोमवार को होने वाली बैठक में निजी विद्यालयों के संचालकों एवं प्राचार्यों के साथ इन्हीं विषयों पर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version