राज्य के सभी शहरों में आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारी

चार दर्जन शहरों में पहले ही आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की योजना को मिल चुकी है मंजूरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 12:31 AM

चार दर्जन शहरों में पहले ही आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की योजना को मिल चुकी है मंजूरी

संवाददाता,पटना

राज्य के सभी शहरों में आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की दिशा में सरकार काम कर रही है. पिछले दिनों करीब चार दर्जन शहरों में आइटी आधारभूत संरचना के विकास की योजना मंजूर दी जा चुकी है.इन शहरों में आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की दिशा में काम चल रहा है, जबकि बचे हुए शहरों में इसे विकसित करने की तैयारी में योजना एवं विकास विभाग ने कर ली है.इसके लिए विशेषज्ञों के साथ-साथ इससे संंबंधित विभाग से मदद भी ली जायेगी. आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने से संबंधित योजना अंतिम चरण में है.योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध रूप में होगा. योजना एवं विकास विभाग इसके लिए आवश्यक धनराशि का भी प्रबंध करेगा.

नयी तकनीक से विकास कार्यों की जायेगी मॉनीटरिंग

इस योजना के तहत शहरों में बुनियादी आइटी सुविधाओं का विकास किया ही जाएगा. आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के पीछे सरकार का उद्देश्य नयी तकनीक के माध्यम से विकास कार्यों की माॅनीटरिंग भी करने की है. योजना एवं विकास विभाग के अनुसार वामिस साॅफ्टवेयर के कार्यान्वयन के लिए अधीक्षण अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्य अंचलों एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के संबंधित कार्य प्रमंडलों में आइटी तकनीक के माध्यम से मॉनीटरिंग की जायेगी.

सारी व्यवस्था कंप्यूटर आधारित होगी

शहरों में अत्याधुनिक तकनीक आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जायेगा, जिसके तहत सारी व्यवस्था कंप्यूटर आधारित होगी. इसके के लिए विभागों में लगे कंप्यूटर को अपडेट किया जायेगा, उच्च क्षमता व मानक के माइक्रो प्रोसेसर, प्रिंटर व स्कैनर डिवाइस, पावर बैकअप के लिए यूपीएस, कंप्यूटर, टेबल व कुर्सी समेत सारे आवश्यक फर्नीचर और बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version