विकसित भारत 2047 की तर्ज पर विकसित बिहार बनाने की तैयारी

विकसित भारत 2047 की तर्ज पर बिहार को 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:58 PM

योजना एवं विकास विभाग को बनाया गया नोडल विभाग

कैलाशपति मिश्र,पटना

विकसित भारत 2047 की तर्ज पर बिहार को 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.इस डॉक्यूमेंट में बिहार के भविष्य की योजनाओं का खाका होगा.इसके लिए योजना एवं विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है.योजना एवं विकास विभाग ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है.सभी विभागों से इसके लिए योजना की मांग की गयी है.यह डॉक्यूमेंट अगले 20 साल के लिए राज्य के विकास का रोडमैप होगा.नीति आयोग ने भी बिहार से भविष्य की योजनाओं का खाका मांगा है ताकि विकसित भारत 2047 की योजनाओं भी बिहार पर फोकस किया जा सके.

डॉक्यूमेंट में हर विभाग के विजन को किया जायेगा शामिल

इस डॉक्यूमेंट में हर विभाग के विजन को शामिल किया जायेगा.बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा, इसकी पूरी योजना होगी. साथ ही, ये भी बताया जायेगा कि बिहार अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करेगा.यह दस्तावेज अगले दो दशकों के लिए बिहार के सामाजिक-आर्थिक विकास की रूपरेखा तैयार करेगा.साथ ही सतत विकास के लक्ष्यों के साथ समन्वित रहेगा.

प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप रखेगा नजर

इस डॉक्यूमेंट में राज्य के विकास की गति को और तेज करने के साथ-साथ उसे बरकरार रखने की योजना भी होगी.राज्य,अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कैसे करे, इसकी योजना भी इस डॉक्यूमेंट में होगी.सरकार राज्य में चल रही योजनाओं की निगरानी के लिए राज्य परिवर्तन संस्थान बनायेगी.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप (पीएमजी ) की तर्ज पर नजर रखी जायेगी.इसके लिए एक तकनीकी पोर्टल भी बनाया जायेगा.इसकी शुरुआत के लिए एक विशेष टीम भी बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version