profilePicture

बिहार में अब केसीसी ऋण को ब्याज से मुक्त करने की तैयारी, सरकार को भेजा जायेगा प्रस्ताव

तीन फीसदी ही ब्याज ही किसानों को चुकाना पड़ता है. समय से ऋण चुकाने वाले किसानों को ये तीन फीसदी ब्याज भी चुकाना नहीं पड़े, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. अभी यह पाइप लाइन में है. इस पर सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2023 10:31 PM
an image

पटना. सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर ब्याज नहीं देना पड़े, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. वर्तमान में केसीसी पर सात फीसदी ऋण है. इसमें समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को तीन फीसदी अनुदान है. वहीं, एक प्रतिशत ब्याज कृषि विभाग देता है. समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को चार फीसदी ऋण पर अनुदान मिल जाता है. तीन फीसदी ही ब्याज ही किसानों को चुकाना पड़ता है. समय से ऋण चुकाने वाले किसानों को ये तीन फीसदी ब्याज भी चुकाना नहीं पड़े, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. अभी यह पाइप लाइन में है. इस पर सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जाना है. वे पटना के ऊर्जा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित 70वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स को अभी दो माह का ब्याज मिल रहा है. दो माह का और ब्याज दिलाने का प्रयास होगा.

बिहार: प्याज के बाद आटा, दाल और चीनी की कीमतों में इजाफा, लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानिए रेट

बिहार को आत्मनिर्भर होना होगा: सुरेंद्र यादव

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा हो या पैकेज, मांगने से नहीं मिलेगा. इसके लिए बिहार को आत्मनिर्भर होना होगा. मंत्री ने पैक्स अध्यक्षों व सदस्यों से बेहतर बिहार बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

बिहार को टॉप टेन राज्य में लाना होगा: समीर महासेठ

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार को टॉप टेन राज्यों में लाना होगा. बिहार को आगे बढ़ाने के लिए बिहारी को ही आगे आना होगा. बिहार के उत्पादों की खरीदारी करें. कम से एक खादी का रूमाल जरूर बिहार के लोग अपने पास रखें.

Also Read: दरभंगा के पुरुष, समस्तीपुर की महिलाएं सबसे अधिक मधुमेह पीड़ित,नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे के आंकड़े चिंताजनक

137 गोदामों का हुआ उद्घाटन, जीविका को मिले 120 करोड़

इस दौरान सहकारिता मंत्री ने 51 करोड़ से बने 137 गोदामों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. पटना, नवादा, वैशाली में बने सहकार भवन का लोकार्पण किया. जीविका की 400 सहकारी समितियों के लिए 120 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया गया. साथ ही दूध व सब्जी सब्जियों को चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम को पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी, जीविका के सीइओ राहुल कुमार आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव अंकेक्षण कामेश्वर ठाकुर ने किया. बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेशचंद्र चौबे ने पैक्स में 100 रुपया प्रवेश शुल्क व एक हजार शेयर का मूल्य करने की मांग की. इस दौरान बावनबूटी के लिए प्रसिद्ध पद्मश्री कपिलदेव प्रसाद को सम्मानित किया गया.

ये रहे मौजूद

मौके पर मनरेगा आयुक्त संजय कुमार, अपर निबंधक शशिशेखर सिन्हा, प्रबंध निदेशक वेजफेड नंदकिशोर, मध्याह्न भोजन निदेशक मिथलेश मिश्रा, कृषि निदेशक डॉ आलोक रंजन घोष, उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव ऋचा कमल, संयुक्त निबंधक अजय कुमार अंलकार, राज्य प्रबंधक वेजफेड सुभाष कुमार, हरित सब्जी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, तिरहुत सब्जी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, मिथिला सब्जी संघ के अध्यक्ष माधवेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version