सभी आयकर कार्यालय में मातृ शिशु कल्याण केंद्र खोलने की तैयारी

आयकर कार्यालयों में मातृ-शिशु कल्याण केंद्र खोलने की तैयारी है.पहले चरण में बिहार-झारखंड के वैसे आयकर कार्यालयों में इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी,

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:54 AM

संवाददाता,पटना आयकर कार्यालयों में मातृ-शिशु कल्याण केंद्र खोलने की तैयारी है.पहले चरण में बिहार-झारखंड के वैसे आयकर कार्यालयों में इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जहां कर्मचारियों की संख्या 50 या इससे अधिक है.इसके लिए पटना में आयकर मुख्यालय के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, रांची और धनबाद समेत अन्य कार्यालय शामिल है. क्षेत्रीय कार्यालयों में स्थान चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है.पटना समेत कई शहरों में स्थान का चयन भी कर लिया गया है.पटना के डाकबंगला चौराहा पर मौजूद लोक नायक जयप्रकाश भवन के तीसरे तल पर इसे खोलने की योजना है.बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त इन केंद्रों का शीघ्र उद्घाटन करेंगे.इस केंद्र में आयकर विभाग में कार्यरत किसी भी स्तर के कर्मचारी के 7 वर्ष तक के बच्चों को रखने की सुविधा होगी.यहां इनके दिनभर रहने, खेलने, प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर भोजन तक की व्यवस्था होगी.बच्चों की समुचित देखभाल के लिए इन केंद्रों में खासतौर से प्रशिक्षित परिचारिकाओं की बहाली की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version