14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम तिमाही में योजना मद की 40% राशि खर्च करने की तैयारी

वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआती नौ महीनों में योजना बजट का करीब 60% राशि विभिन्न विभागों द्वारा खर्च की जा चुकी है, जबकि अंतिम तिमाही यानी जनवरी, फरवरी और मार्च में 40% राशि खर्च करने की तैयारी है.

शुरुआत के नौ महीने में खर्च हुई 60 फीसदी राशि संवाददाता,पटना वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआती नौ महीनों में योजना बजट का करीब 60% राशि विभिन्न विभागों द्वारा खर्च की जा चुकी है, जबकि अंतिम तिमाही यानी जनवरी, फरवरी और मार्च में 40% राशि खर्च करने की तैयारी है.चालू वित्तीय वर्ष के कुल बजट 2.78 लाख करोड़ में योजना मद के लिए एक लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. इस तरह देखा जाए तो सरकार करीब 60 हजार करोड़ खर्च कर चुकी है और अगले तीन महीने में 40 करोड़ खर्च करने योजना है.कुल योजना बजट में सर्वाधिक 22.20% यानी 22200 करोड़ शिक्षा विभाग की योजना के लिए, ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 13.84% यानी 13840 करोड़ और समाज कल्याण विभाग के लिए 8.19% यानी 8192 करोड़ का प्रावधान किया गया है.शिक्षा विभाग कुल योजना बजट का करीब 12 हजार करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग करीब 8304 करोड़ और समाज कल्याण विभाग करीब 4587 खर्च कर चुका है. क्या कहते हैं मंत्री : योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि योजना बजट का करीब 60% राशि खर्च हो चुकी है.उन्होंने कहा कि शुरुआती तीन महीना लोकसभा चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहित के कारण समुचित राशि खर्च नहीं की जा सकी, जबकि यह सर्वविदित है कि बाढ़ के कारण बिहार में तीन महीने विकास का कार्य बाधित रहता है.हालांकि,मंत्री ने कहा कि समय से पहले योजना के लिए बची हुई निर्धारित राशि खर्च करने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें