कैंपस : विभिन्न सेमेस्टर की छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी

शहर के महिला कॉलेजों में समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा यूजीसी नेट की भी तैयारी करायी जाती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:28 PM
an image

संवाददाता, पटना शहर के महिला कॉलेजों में समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा यूजीसी नेट की भी तैयारी करायी जाती हैं. जेडी वीमेंस कॉलेज में ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राओं को नेट के लिए पेपर 1, 2 के लिए तैयारी करायी जाती है. ठीक ऐसे ही श्रीअरविंद महिला कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में बैंकिंग संबंधित कुछ दिनों का वर्कशॉप आयोजित किया जाता है. इन सभी वर्कशॉप और तैयारी से जुड़े कक्षाओं का मकसद छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. अभी हाल ही में पटना वीमेंस कॉलेज में विभिन्न सेमेस्टर की 62 छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर तैयारी कराया जा रहा है. इसे लेकर कॉलेज की ओर से दिशा के तहत आरंभ 1.0 की शुरुआत की गयी है. इसके सिलेबस भी तैयार किया गया है. इस सिलेबस में छात्राओं को जेनरल कंपीटीटीव पेपर्स के लिए तैयारी करायी जायेगी, जिसमें रीजनिंग आदि शामिल हैं. क्लासेज ऑनलाइन मोड में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आयोजित की जायेंगी. वहीं डाउट के लिए शनिवार को ऑफलाइन मोड में कक्षाएं ली जायेगी. दो घंटे के इस क्लास को छात्राएं अपने कॉलेज की कक्षाएं खत्म होने बाद कर सकेंगी. छात्राओं को पढ़ाने के लिए कॉलेज की फैकल्टी के अलावा बाहर से भी फैकल्टी पढ़ायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version