किताब प्रकाशन की हो रही तैयारियां, टेंडर भी हुआ ओपन

राज्य के सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों के हिसाब से किताबें मार्च में ही पहुंचा दी जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:17 PM

– अगले सत्र से पहले ही पहुंचा दी जायेंगी सरकारी स्कूलों में नौ करोड़ किताबें संवाददाता,पटना राज्य के सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों के हिसाब से किताबें मार्च में ही पहुंचा दी जायेंगी. नया सत्र अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस सत्र के लिए करीब नौ करोड़ किताबें प्रकाशित की जानी हैं. कॉरपोरेशन इन किताबों को छपवाने में करीब 350 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहा है. सूत्रों के अनुसार इसका टेेंडर हो चुका है. यह सभी किताबें नयी शिक्षा नीति के तहत तैयार की जा रही हैं. इसमें पाठ्यक्रम नयी शिक्षा नीति के आधार पर पूरी तरह अपडेट होगा. किताबों के समूचे कंटेंट स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीइआरटी) से लिये जा रहे हैं. कक्षा एक से आठवीं तक की यह किताबें करीब एक करोड़ दस लाख बच्चों के लिए छपवाई जा रही हैं. जानकारी के अनुसार यह सभी किताबें समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रकाशित की जा रही हैं. किताबाें की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. शिक्षा विभाग ने भी इसके लिए जरूरी तैयारियों के जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग अब किताबों को प्रकाशित कर उन्हें स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रहा है. बच्चों को यह किताबें निशुल्क दी जा रही हैं. इस तरह इस साल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में किताबें पहुंचाने की तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version