20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : 28 पार्कों में छठ की तैयारी पूरी, लाइटिंग से जगमग हुए तालाब

पटना में इस बार 28 विभिन्न पार्कों में छठ पूजा होगा. जो व्रती छठ का अर्घ देने गंगा घाट नहीं जा सकते, वे अपने घर के नजदीक के पार्कों में बने हौद और तालाब में अर्घ देंगे.

संवाददाता,पटना : पटना में इस बार 28 विभिन्न पार्कों में छठ पर्व का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन और पटना नगर निगम ने इन तालाबों में व्रतियों की सुविधा के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिये हैं. जो व्रती छठ का अर्घ देने गंगा घाट नहीं जा सकते, वे अपने घर के नजदीक के पार्कों में बने हौद और तालाब में अर्घ देंगे.

इन पार्कों में होगी छठ पूजा :

कंकड़़बाग के शिवाजी पार्क, वीकर सेक्शन पार्क, जनता फ्लैट पार्क, बी हाउंसिंग पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, रेंटल 34 पार्क, मुन्ना पाठक पार्क, जे सेक्टर वेस्ट पार्क, जीवक हार्ट पार्क, 100 एमआइजी पार्क, कुणाल पार्क, के सेक्टर वेस्ट पार्क, राम सुंदर दास पार्क, जी 22 पार्क, ग्रीन पार्क व सेक्टर 8 पार्क, पुनाईचक पार्क, भंवर पोखर पार्क, मैकडोवेल गोलंबर पार्क 1, कृष्णा नगर पार्क चितकोहरा, बैंक ऑफ इंडिया पार्क, सीआरडी कॉलोनी पार्क, पुलिस कॉलोनी सी 2 पार्क, पुलिस कॉलोनी डी पार्क, एजी कॉलोनी पार्क और पेंशनर भवन पार्क.

पटना जू की झील में तीन तरफ होगा छठ : पटना जू की झील में छठ को लेकर नगर निगम की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. तीन तरफ से झील की बैरिकेडिंग कर ली गयी है. यहां पर एक कंट्रोल रूम और दो चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. लाइटिंग की व्यवस्था खरना की शाम को की जायेगी, लेकिन इसे पहले अर्घ के दिन जलाया जायेगा, जिससे जानवरों को परेशानी न हो. सात नवंबर को एक बजे से जू का गेट व्रतियों के लिए खोला जायेगा. सभी फॉरेस्ट गार्ड समेत कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है.

एजी कॉलोनी पार्क

:

एजी कॉलोनी पार्क में लगभग 18 सालों से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पहले अर्घ के दिन यहां पर हौद में साफी पानी भर जायेगा. पार्क में लाइटिंग का काम पूरा हो चुका है. यहां पर 10 हजार से ज्यादा लोग आते हैं.

जीवक हार्ट पार्क, कंकड़बाग :

पार्क के बीचोंबीच हौद की चारों ओर सीढ़ियों को रंग कर दिया गया है. वहां पेड़-पौधों से गिरने वाले पत्तों की सफाई हर दिन की जा रही है. यहां पर पांच हजार छठव्रती आयेंगे.

के सेक्टर पार्क, राजेंद्र नगर :

यहां पार्क की सफाई पूरी हो चुकी है. हौद को नीले रंग से रंगा गया है. सफाईकर्मी ने बताया कि खरना की शाम को लाइटिंग का काम होगा. दो शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है.

पुलिस कॉलोनी पार्क डी :

पार्क में हौद की सफाई के काम हर दिन जारी है. पार्क में पेटिंग का काम पूरा हो चुका है. यहां पर आठ हजार से ज्यादा लोग आते हैं.

शिवाजी पार्क, कंकड़बाग :

ऐसे में पार्क की साफ-सफाई को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वहीं, हौद में भी पानी भर कर एक बार इसे चेक भी कर लिया गया.

कृषि भवन तालाब तैयार :

छठ पूजा के लिए करबिगहिया-मीठापुर रोड स्थित कृषि भवन तालाब की मंगलवार को सफाई की गयी. इसकी साफ- सफाई वार्ड 29 के पार्षद विकास कुमार व उनकी टीम की ओर से की गयी. व्रतियों को घाट तक पहुंचने के लिए कृषि भवन के दोनों गेटों को खोल दिया गया है. लगभग 20 दिन पहले से तालाब का गंदा पानी बदल कर साफ पानी भरा गया है. कृषि भवन के एप्रोच सड़क पर 200 से अधिक गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें