पटना सिटी. दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व पर जन्म स्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 25 दिसंबर से प्रभातफेरी शुरू होगी. प्रभातफेरी का समापन चार जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. जबकि पांच जनवरी को नगर कीर्तन व मुख्य समारोह छह जनवरी को होगा. गुरुद्वारा बाललीला में सात जनवरी को गुरु महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर आने वाली संगत के ठहरने, ट्रांसपोर्टिंग व लंगर समेत अन्य बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है.अमित शाह को कार्यक्रम में आने का दिया न्योता पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चार से छह जनवरी के बीच आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को भी न्योता दिया गया है. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह और सन्नी सोही दिल्ली प्रवास के दौरान गृह मंत्री से मिले और प्रकाश पर्व में शामिल होने का न्योता दिया. गृहमंत्री ने भरोसा दिया कि गुरु की प्रयास करेंगे. गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान सरकार की ओर से कंगन घाट पर प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण के साथ मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग भी रखी गयी. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर ध्यान दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है