बिहार विधान परिषद की रिक्त सीटों को मानसून सत्र से पूर्व भरने की तैयारी : ECI ने की नौ रिक्त सीटों का चुनाव छह जुलाई को कराने की घोषणा

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र से पहले विधान परिषद के रिक्त पदों को भरने की कवायद भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के लिए छह जुलाई को चुनाव की घोषणा की है.

By Kaushal Kishor | June 15, 2020 3:40 PM
an image

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र से पहले विधान परिषद के रिक्त पदों को भरने की कवायद भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के लिए छह जुलाई को चुनाव की घोषणा की है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, रिक्त पदों के लिए 18 जून, गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 जून, गुरुवार होगी. नामांकन पत्रों की जांच 26 जून को होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29 जून होगी.

नौ रिक्त पदों के लिए छह जुलाई, सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. वहीं, शाम पांच बजे मतो की गिनती की जायेगी. आठ जुलाई, बुधवार के पहले चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

राज्य सरकार ने चुनाव के लिए आयोग से किया था अनुरोध

विधान परिषद की रिक्त सीटों पर जल्द चुनाव कराये जाने को लेकर राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था. संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन कार्यालय को पत्र भेज कर कहा था कि बिहार विधान परिषद की 29 सीटें खाली पड़ी हैं. लॉकडाउन में ढील के बाद महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चुनाव कराया जा सकता है.

75 सदस्यीय सदन में 29 सीटें हैं रिक्त

75 सदस्यीय बिहार विधान परिषद की 29 सीटें रिक्त हैं. हालांकि, इनमें मनोनयन कोटे की 12 सीटें भी शामिल हैं. विधान परिषद में सभापति और उपसभापति के पद भी वर्तमान में रिक्त हैं. संभावित है.

बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा

मनोनयन कोटे के 10 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद ऊपरी सदन में जदयू के सदस्यों की संख्या 15 रह गयी है, जबकि सहयोगी भाजपा के 17 सदस्य हैं. विधानसभा कोटे की खाली नौ सीटों में पांच पर ही एनडीए की जीत की उम्मीद है. इन पांच सीटों में जदयू को तीन और भाजपा को दो सीटें मिलने की संभावना है.

Exit mobile version