पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में लिये जा रहे केवल इमर्जेंसी केस

धनबाद : कोविड-19 को लेकिर निजी अस्पतालों में तैयारियां की गयी है. लेकिन जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में जांच की व्यवस्था नहीं है. यहां आने वाले सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित लोगों को पीएमसीएच भेज दिया जा रहा है, ताकि उनकी जांच हो सके. साथ ही आपातकाल के लिए दो बेड […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 1:40 AM

धनबाद : कोविड-19 को लेकिर निजी अस्पतालों में तैयारियां की गयी है. लेकिन जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में जांच की व्यवस्था नहीं है. यहां आने वाले सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित लोगों को पीएमसीएच भेज दिया जा रहा है, ताकि उनकी जांच हो सके. साथ ही आपातकाल के लिए दो बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. दो वेंटिलेटर भी अस्पताल में चालू अवस्था में है. जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकता है. ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिग का ख्यालहॉस्पिटल में ओपीडी चल रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. ताकि सभी सुरक्षित रहें. हॉस्पिटल में प्रवेश करते ही हाथ धोने के लिए हैंडवॉश व पानी की व्यवस्था है.

अंदर आने के साथ ही रिसेप्शन काउंटर के आगे एक मीटर के डिस्टेंस पर रस्सी बांधी गयी है. सभी स्वास्थ्य कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को मास्क समेत अन्य जरूरी सामान दिखे गये है. यहां एक मीटर की दूरी रख कर डॉक्टर मरीजों से बात कर रहे हैं. 213 मरीज पहुंचे : हॉस्पिटल में 24 मार्च से 4 अप्रैल तक 213 मरीज पहुंचे हैं. इनमें से 113 इमरजेंसी केस हैं, जबकि डायलिसिस के 100 मरीज हैं. सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित करीब सात लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है. जिनको इमरजेंसी नहीं है, ऐसे मरीजों को भर्ती नहीं लिया जा रहा है. अस्पताल परिसर में ही एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथलैब है. जहां मरीजों की जांच हो रही है. अस्पताल में कम से कम भीड़ हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. वहीं हाउस किपिंग कर्मचारियों को लाने व वापस घर छोड़ने के लिए एंबुलेंस जाती है.

Next Article

Exit mobile version