पटना में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
12 मई को पटना में होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भव्य और ऐतिहासिक बनने के लिए भाजपा नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई. प्रधानमंत्री तीन से चार किमी लंबा रोड शो कर एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे.
संवाददाता, पटना : 12 मई को पटना में होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भव्य और ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री तीन से चार किमी लंबा रोड शो कर जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे. साथ ही पटना साहिब व पाटलिपुत्र के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट भी मांगेंगे. आजादी के बाद पटना की सड़कों पर किसी प्रधानमंत्री के पहले रोड शो को अभूतपूर्व बनाने को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पटना महानगर, पटना ग्रामीण और बाढ़ सांगठनिक जिला की संयुक्त बैठक हुई. इसमें सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, मंत्री रत्नेश कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह, प्रभाकर मिश्रा, प्रेस पैनलिस्ट पंकज कुमार सिंह, पूर्व विधायक रणविजय सिह, पूर्व प्रत्याशी फतुहा सत्येंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार चंद्रवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बाढ़ अध्यक्ष अरुण कुमार साह सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. पीएम के रोड शो का संभावित रूट पटना हाइकोर्ट के पास आंबेडकर मूर्ति से कदमकुआं तक रखा गया है. हालांकि, पीएमओ के स्तर पर इसकी स्वीकृति मिलनी बाकी है. बैठक में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना की जनता ने 2019 में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भव्य स्वागत किया था. अब पुनः यह सौभाग्य मिला है कि विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र भाई मोदी का ऐतिहासिक अभिनंदन करें. नितिन नवीन ने कहा कि यह पाटलीपुत्र के इतिहास में गौरव का क्षण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है