बिहार के विधायकों को एक साथ द कश्मीर फाइल्स दिखाने की तैयारी, पटना के हॉल में अगले तीन दिन तक सीटें फुल
राज्य में 17 मार्च से ‘द कशमीर फाइलस’ फिल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है. इसे देखने के लिए शुक्रवार को सभी सदस्य पी एंड एम मॉल के मल्टीप्लेक्स में आमंत्रित है. सरकार की ओर से सभी सदस्यों को न्योता देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए.
बिहार के विधायकों व विधान पार्षदों को एक साथ कश्मीर से पंडितों को पलायन पर बनी फिल्म ‘द कशमीर फाइलस’ दिखाने की तैयारी है. इसके लिए 25 मार्च को पी एंड एम मॉल के मल्टीप्लेक्स में शाम के एक शो को आरक्षित कराया जा रहा है. विधानसभा में गुरुवार को दूसरी पाली की कार्यवाही के बाद होली के अवकाश तक सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले डिप्टी सीएम तारिकशोर प्रसाद ने यह घोषणा की.
उन्होंने कहा कि राज्य में 17 मार्च से ‘द कशमीर फाइलस’ फिल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है. इसे देखने के लिए शुक्रवार को सभी सदस्य पी एंड एम मॉल के मल्टीप्लेक्स में आमंत्रित है. सरकार की ओर से सभी सदस्यों को न्योता देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए.
पटना के हॉल में अगले तीन दिन तक सीटें फुल
पटना के पी एंड एम मॉल में इस फिल्म के सात शो प्रतिदिन चलाये जा रहे है. इन शो में प्रतिदिन 1400 लोग फिल्म देख रहे है. वही, मोना सिनेमा हॉल में प्रतिदिन पांच शो में 1300 लोग सिनेमा देख रहे है. सिनेमा हॉल बंधकों के अनुसार दोनों जगहों पर फिल्म एडवांस बुकिंग में चल रही है. अगले दो-तीन दिन तक सीटे फुल है.
बिहार में 21 से प्रभावी होगा टैक्स फ्री शो
बिहार में यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है. टैक्स फ्री शो राज्य के सिनेमा घरों में 21 मार्च से प्रभावी होगा. बिहार के अलावा यूपी, उतराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा व गोवा में भी यह टैक्स फ्री हो चुकी है. असम में यह फिल्म देखने के लिए कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी मिलेगी मिलेगी.