13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार करें

एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. फील्ड से लेकर थानों तक लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.

– एसएसपी ने पुलिस लाइन समेत कई थानों का किया निरीक्षण

– थानों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान, दर्ज कांडों की तुलना में निष्पादन अधिक हो

– किसी भी मामले को लेकर घंटों पीड़ित को थाने पर बैठाया तो सख्त कार्रवाई

– फोटो- निरीक्षण करते एसएसपी अवकाश कुमार

संवाददाता, पटना

एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. फील्ड से लेकर थानों तक लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. मालखाना और केसों के निष्पादन की सुस्ती पर थानेदारों को दिशा-निर्देश दिये हैं. सभी थानेदारों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपने अपने थानाक्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार करें और प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तारी करें. दरअसल एसएसपी ने शुक्रवार को जिले के पांच थानों का निरीक्षण किया. खगौल, नौबतपुर, विक्रम, दुल्हिन बाजार और पालीगंज का एसएसपी ने निरीक्षण किया और थानों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. सभी थानों के स्टेशन डायरी की भी एसएसपी ने जांच की. एसएसपी ने अपराध नियंत्रण के दृष्टीकोण से सभी थानेदारों को चौबीसों घंटे गश्ती को भ्रमणशील रखने का निर्देश दिया. वहीं यह भी निर्देश दिया कि प्रतिवेदित कांडों की तुलना में दोगुना कांडों का निष्पादन करें. एसएसपी ने कहा कि जब कोई पीड़ित थाना आता है तो उसकी समस्या को सुनें और त्वरित कार्रवाई करें. घंटों थाना पर बैठाने की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

पुलिस लाइन का भी एसएसपी ने किया निरीक्षण

एसएसपी ने शुक्रवार को पटना पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के क्लयाण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस केंद्र में उपलब्ध वाहनों के रख रखाव और उसकी उपयोगिता का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने एसपी प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें