कैंपस : चंद्रयान मिशन की सफलता पर छात्राओं ने पेश किया प्रेजेंटेशन
श्रीअरविंद महिला कॉलेज के भौतिकी विभाग की ओर से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के भौतिकी विभाग की ओर से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ मिन्नी सिन्हा ने छात्राओं को इस दिवस के महत्व को बताते हुए उन्हें चंद्रयान मिशन की सफलता से प्रेरित हो कर जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने को कहा. सीनियर छात्राओं ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा इस बार की थीम और चंद्रयान मिशन से जुड़ी जानकारी साझा की व जूनियर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया. उन्होंने इसरो के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को जीवन में निरंतर परिश्रम और नवीनतम ज्ञान अर्जन का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में गणित के प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार सिंह सहित 40 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है