राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को आएंगी पटना, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के भवन का करेंगी उद्घाटन
Patna News: वर्तमान में बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल और आने वाले दिनों में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच 25 फरवरी को 100 साल का हो जाएगा. इस दिन पीएमसीएच में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना आ रही हैं.
Patna News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को बिहार आ रही हैं. वे पटना में पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होंगी. उसी दिन वे पहले चरण के लिए तैयार पीएमसीएच के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए राजभवन ने पीएमसीएच प्रशासन को मंजूरी की जानकारी दे दी है. इस कार्यक्रम में 3000 से अधिक डॉक्टरों के शामिल होने की संभावना है.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा पीएमसीएच
पूरी तरह विकसित होने के बाद पीएमसीएच में 5,462 बेड की सुविधा होगी, जो इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बना देगा. यह अस्पताल करीब 48 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा. पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना 2028 तक तीन चरणों में पूरी होगी. इस पर करीब 5,544 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां हेलीपैड समेत कई विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा. सबसे बड़ा अस्पताल ताइवान में है, जिसकी क्षमता 10 हजार बेड की है.
1925 में हुई थी स्थापना
पीएमसीएच की स्थापना 25 फरवरी 1925 को हुई थी, उस समय इसे प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज के नाम से जाना जाता था. इस कॉलेज की इमारतों का निर्माण दरभंगा महाराज सहित बिहार की विभिन्न रियासतों के दान से हुआ था. इससे पहले 1874 में यहां टेंपल मेडिकल स्कूल खोला गया था, जिसमें 30 छात्रों को दाखिला दिया जाता था और पूरे कोर्स की फीस मात्र 2 रुपये प्रति छात्र थी. यह प्रथा 1925 तक जारी रही. इसके बाद टेंपल मेडिकल स्कूल को दरभंगा में स्थानांतरित कर दिया गया और फिर पीएमसीएच की स्थापना की गई.
जोर-शोर से चल रही तैयार
पीएमसीएच में शताब्दी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से पीएमसीएच के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. अब कार्यक्रम में राष्ट्रपति के आने की पुष्टि के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है.
Also Read: बाबा बागेश्वर इस दिन आएंगे बिहार, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, जाने पूरा शेड्यूल