15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन 9 पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति मेडल, IPS और सब-इंस्पेक्टर भी हैं शामिल, देखिए लिस्ट…

बिहार के 9 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक मिलने वाला है. गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर जानिए किन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा

गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के नौ अफसरों को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए दिए जा रहे इन पदकों के लिए जिन पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है उनमें एडीजी, डीएसपी, कमांडेंट, एसपी, सब इंस्पेक्टर और एएसआइ शामिल हैं. अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम, आइपीएस संजय कुमार और आइपीएस मनोज कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

इन पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा पदक

अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और डीएसपी अनिल कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. जबकि कमांडेंट हरि मोहन शुक्ला, एसपी संजय कुमार और मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत और एएसआइ अमितेश कुमार उपाध्याय को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जा रहा है.

ALSO READ: Photos: भागलपुर के बदहाल बहादुरपुर को स्मार्ट गांव बनाने का काम जोरों पर, आने वाले हैं सीएम नीतीश कुमार

विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए मेडल

बता दें कि पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए यह पदक दिया जाता है. अपराध पर लगाम लगाने या अपराधियों की गिरफ्तारी आदि से जुड़ी उपलब्धियों को लेकर पुलिसकर्मियों को ये मेडल दिया जाता है.सेवा में विशेष प्रतिष्ठित रिकॉर्ड के लिए पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) दिया जाता है. अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और डीएसपी अनिल कुमार को यह मेडल इसबार मिलेगा. जबकि सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के साथ सेवा देने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलता है. बिहार के 7 पुलिसकर्मियों को यह मेडल मिलेगा.

इसबार इतने पदक दिए जा रहे…

गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस 2025 पर देशभर के विशिष्ट सेवा के लिए 101 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए 746 पदक दिए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें