पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ हाई-टी में शाम में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच गए. पटना एयरपोर्ट पर उनका बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों ने स्वागत किया.

By RajeshKumar Ojha | October 20, 2021 3:46 PM

पटना. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच गए. पटना एयरपोर्ट पर उनका बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों ने स्वागत किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. राजभवन में पटना हाईकोर्ट के न्यायधीशों के साथ राष्ट्रपति हाई-टी में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर 12.56 बजे विमान लैंड किया. 1.12 बजे राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन के लिए निकला और 1.17 बजे वो राजभवन पहुंच गए. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षाकर्मियों अलर्ट थे. दिन में 1.12 बजे जैसे ही एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला राजभवन के लिए निकला, संबंधित रोड पर ट्रैफिक रोक दी गई. पटना एयरपोर्ट के सामने मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ की सड़क को आम लोगों के लिए बंद करा दिया गया था.

राष्ट्रपति बुधवार की शाम राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी शामिल होंगे. 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति को शामिल होना है. वे वहां मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति का विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष भी लगाने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही शताब्दी वर्ष स्तंभ का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे शाम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी शामिल होंगे.

22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरूद्वारा जाएंगे. इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विशेष विमान से पटना आए. तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे 22 अक्टूबर को दिल्ली लौट जाएंगे. इस दौरान उनका पटना के अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम है. उनके 46 घंटे की पटना यात्रा को लेकर तमाम सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version