Loading election data...

महावीर मंदिर और हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा गए महामहिम, पटना के इन रूटों पर आम वाहनों की नो एंट्री

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार दौरे पर हैं. आज शुक्रवार को महामहिम मंदिर और गुरुद्वारा जाएंगे. जिसके कारण पटना के कई रुटों पर ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2021 6:19 AM
an image

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिनों के दौरे पर बिहार में हैं. महामहिम के हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा और महावीर मंदिर की यात्रा की वजह से शुक्रवार की सुबह सात बजे से कई मार्गों पर वाहनों का आना जाना बंद रहेगा. राष्ट्रपति के वहां से महावीर मंदिर आने और बुद्धा स्मृति पार्क होते खादी माल जाने और वहां से राजभवन वापसी तक के मार्ग पर वाहनों का आना जाना उनके गुजरने के एक घंटा पहले से बंद रहेगा.

भिखारी ठाकुर पुल व ओल्ड बाइपास होकर जायेंगे राष्ट्रपति :

राष्ट्रपति का कारकेड सुबह आठ बजे जू के गेट नंबर दो से दुर्गा मंदिर होते हुए भिखारी ठाकुर पुल व चिरैयाटांड़ पुल होते हुए ओल्ड बाइपास पहुंचेगा, जहां से राजेंद्र नगर, कुम्हरार व अगमकुआं शीतला माता मंदिर होते हुए पहाड़ी व सुबह 8:25 बजे पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेगा.

चिरैयाटाड़ पुल होकर लौटेंगे महावीर मंदिर :

हरमंदिर साहिब में राष्ट्रपति 20 मिनट रुकेंगे. उसके बाद वहां से ओल्ड बाइपास और चिरैयाटाड़ होते हुए सुबह नौ बजे महावीर मंदिर पहुंचेंगे. वहां से 9:20 बजे राष्ट्रपति बुद्धा स्मृति पार्क के विपासना सेंटर में जायेंगे. वहां 20 मिनट बिताने के बाद राष्ट्रपति फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, डीएम आवास और कारगिल चौक होते हुए 9:55 बजे में खादी मॉल पहुंचेंगे.

एक घंटा पहले से ही परिचालन पूरी तरह बंद

खादी मॉल से राष्ट्रपति 10:10 बजे निकलेंगे और राजभवन 10:25 बजे पहुंचेंगे. इस पूरी यात्रा के क्रम में जहां-जहां से राष्ट्रपति का काफिला निकलेगा वहां एक घंटा पहले से ही सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा.

Exit mobile version