29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: बिहार में यहां प्रेशर आईईडी बम गाड़कर रखते हैं नक्सली, सुरक्षाबलों को उड़ाने की रचते हैं साजिश…

Bihar News: बिहार के इस इलाके में आए दिन नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा जाता है. सुरक्षाबलों को उड़ाने की मंशा से जमीन के अंदर आइइडी बम गाड़कर ये रखते हैं.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में फिर एकबार नक्सलियों ने बड़ी साजिश रची. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ के समीप फिर से प्रेशर आइइडी बरामद किया गया. पचरुखिया पहाड़ के आसपास से आए दिन आइइडी बरामद किए जाते हैं. इसबार सुरक्षाबलों ने चार किलो का एक प्रेशर आइइडी बम बरामद किया है.हालांकि, इसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया है. बता दें कि औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ के आसपास जंगल इलाके में आए दिन नक्सली प्रेशर आइइडी बम जमीन के अंदर बिछाकर रखते हैं और उनके मंसूबे पर पानी फिरता है.

प्रेशर आइइडी बम बरामद

एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व सीआरपीएफ कोबरा 205 के सहायक समादेष्टा धीरेंद्र पाठक कर रहे थे. मदनपुर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की गयी, जिसमें एक प्रेशर आइइडी बम बरामद हुआ. नक्सलियों की ओर से पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आइइडी बम लगाया गया था. उन्होंने कहा कि पचरुखिया पहाड़ पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस को इसमें कामयाबी भी मिल रही है. इससे नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है व उनका मनोबल गिरा है.

ALSO READ: ‘मेरा ख्याल नहीं रखती थी.. मार डाला’ पटना में पत्नी का मर्डर करके बेखौफ होकर थाने पहुंच गया बुजुर्ग पति

पचरुखिया पहाड़ के आसपास के इलाके में रचते हैं साजिश

गौरतलब है कि औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ के आसपास के इलाके में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश आए दिन रची जाती है जिसका खुलासा होता रहा है. कुछ दिनों पहले भी गोबरदह गांव के पास से दो प्रेशर आइइडी बरामद किए गए थे. जिसे विनष्ट किया गया था. पांच और छह किलो वजनी ये आइइडी थे.बता दें कि अबतक सैंकड़ों आइइडी बरामद किए जा चुके हैं.

जमुई में आईईडी बम बिछाने वाला नक्सली गिरफ्तार

इधर, पिछले 9 साल से फरार चल रहे एक नक्सली को बिहार-झारखंड की सीमा स्थति डूमरबकी गांव से गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया इलाके में नक्सलियों ने 2015 में सुरक्षाबलों को टारगेट करके आइइडी बिछाया था. लेकिन पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी थी और आइइडी को बरामद कर लिया गया था. कई नक्सलियों पर केस दर्ज किया गया. इसी मामले में मोहन यादव फरार चल रहा था जिसे चकाई और गिरिडीह की पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया था. झारखंड के भेलवाघाटी के डूमरबकी गांव से ही उसे गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें