22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress-RJD: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू, कांग्रेस और राजद में घमासान

Congress-RJD: हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इसके बाद से महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

Congress-RJD: बिहार में ऐसे तो विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपने फायदे को लेकर रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी. इसके बाद से कांग्रेस के शीर्ष नेतृव पर गठबंधन के साथी भी सवाल उठाने लगे हैं. हाल ही में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया. अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी कांग्रेस पर सवाल उठा चुके हैं. लगातार बढ़ रहे दवाब के बीच अब कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों की मांग की है.

Lalu Yadav
Congress-rjd: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू, कांग्रेस और राजद में घमासान 3

प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू

राजद प्रमुख और कांग्रेस के बयानों को दबाव की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. आज लालू यादव भले ही ममता बनर्जी के नेतृत्व का समर्थन कर रहे हों, लेकिन यह वही लालू यादव हैं जिन्होंने इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी को दूल्हा बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि आप दूल्हा बनिए हमलोग बाराती बनेंगे. इसलिए उनके ताजा बयान के मायने निकाले जाने लगे हैं।

लालू भले ही राजनीति में अब उतने सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अब भी वो मानसिक तौर पर किसी भी दल पर दबाव बनाने से नहीं चूकते. हाल में ही जिस तरह चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी चारों खाने चित हुए और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति बेहतर हुई है उससे लालू को भय है कि कांग्रेस उन पर हावी होगी और विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट मांगेगी. इसलिए लालू यादव कांग्रेस को राष्ट्रीय नेतृत्व के मुद्दे पर उलझा कर रखना चाहती है.

Akhilesh Prasad Singh
Akhilesh prasad singh

कैसे रहा था कांग्रेस का प्रदर्शन

लालू यादव बिहार की राजनीति और कांग्रेस की नब्ज पहचानते हैं. इसलिए उन्होंने चुनाव को लेकर अभी ही कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. लालू यादव भलीभांति जानते हैं कि कांग्रेस को नेतृत्व के मुद्दे पर ही फंसाए रखना उनके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी हाल में नेतृत्व के मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी.

दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने कड़े तेवर दिखाए हैं. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों की मांग कर दी है. कांग्रेस इन दिनों अपने संगठन को भी मजबूत करने में जुटी है, जिससे उनके जमीनी संगठन पर सवाल उठाने का मौका राजद को नहीं मिल सके. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस 70 सीटों पर ही चुनाव लड़ी थी, जिसमें 19 पर जीत मिली थी.

इसे भी पढ़ें: बस इतने देर में पहुंच जायेंगे मलाही पकड़ी से बैरिया, पटना मेट्रो के रूट पर आया बड़ा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें