संवाददाता, पटना केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि जिस तरह बिहार में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून दिख रहा है, उससे तय है कि सदस्य बनाने के मामले में न केवल हम लक्ष्य से आगे जायेंगे बल्कि पिछला रिकॉर्ड भी टूटेगा. श्री वर्मा तीन दिनों तक बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करने के बाद आज पटना पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन जिस तरह कार्यकर्ताओं में उत्साह है उससे यह तय है कि हम लक्ष्य से बहुत आगे निकलेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे तब उनके सामने कई चुनौतियां थीं. सांसद ने सैकड़ों अधिवक्ताओं को दिलायी भाजपा की सदस्यता पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने ठाकुर प्रसाद कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत सैकड़ों अधिवक्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलायी. श्री प्रसाद ने कहा कि कि राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से ओत-प्रोत विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. आप 8800002024 पर मिस कॉल कर एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भाजपा के सदस्य बनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है