अगले वित्तीय वर्ष के बजट बुक की कीमत 2515 रुपये

अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बुक कोलकाता के सरस्वती प्रेस में छपवाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सरस्वती प्रेस और वित्त विभाग के बीच समझौता हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:54 AM

अगले वित्तीय वर्ष के बजट बुक की कीमत 2515 रुपये पटना अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बुक कोलकाता के सरस्वती प्रेस में छपवाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सरस्वती प्रेस और वित्त विभाग के बीच समझौता हुआ है. चालू वित्तीय 2024-25 की तरह इस बार भी बजट बुक के एक सेट जीएसटी सहित कीमत 2515 रुपये का पड़ेगा. इस सेट में वित्त मंत्री के बजट भाषण, बजट की मूल पुस्तिका के साथ दूसरी छोटी-बड़ी बजट पुस्तिकाएं होंगी. पुस्तक के अतिरिक्त बजट की साफ्ट कापी पेन ड्राइव में उपलब्ध होगी. उसके लिए प्रति पेन ड्राइव 195 रुपये की दर निर्धारित हुई है.वित्तीय वर्ष (2023-24) में बजट बुक का एक सेट जीएसटी सहित 2285.20 रुपये का पड़ा था. उसकी तुलना में इस बार यह 10.05 प्रतिशत महंगा पड़ रहा है. हालांकि, इस मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में कोई वृद्धि नहीं हुई थी. उल्लेखनीय है कि सरस्वती प्रेस बंगाल सरकार का लोक उपक्रम है और बिहार सरकार पिछले 24 वर्षों से अनवरत इसकी सेवा ले रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version