Loading election data...

अनलॉक होते ही चिकेन की कीमत दोगुना हुई, 75 से रेट बढ़कर 150 रुपये पहुंचा

अनलॉक -1 की घोषणा होते ही चिकेन की कीमत दाेगुना हो गयी है. लॉकडाउन के दौरान खुदरा बाजार में चिकेन 60- 75 रुपये प्रति किलाे था, लेकिन अनलॉक के बाद इसकी कीमत 150 रुपये तक पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2020 7:10 AM

पटना : अनलॉक -1 की घोषणा होते ही चिकेन की कीमत दाेगुना हो गयी है. लॉकडाउन के दौरान खुदरा बाजार में चिकेन 60- 75 रुपये प्रति किलाे था, लेकिन अनलॉक के बाद इसकी कीमत 150 रुपये तक पहुंच गयी है. वहीं देशी चिकेन 400-450 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा है. चिकेन विक्रेताओं की मानें तो अचानक मांग बढ़ने से चिकेन की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. मांग के अनुसार सप्लाइ काफी कम है, क्योंकि पॉल्ट्री फार्म कोराेना वायरस को लेकर किसानों ने बंद कर दिया था. एक समय तो ऐसा आया कि किसान मुर्गा को फ्री में बांटने को मजबूर हो गये थे, क्योंकि कोरोना संक्रमण होने के भय से लोगों ने चिकेन खाना बंद कर दिया था. अब फिर फार्म में माल तैयार हो रहा है.इसलिए सप्लाइ कम है.

चिकेन विक्रेता अजहर ने बताया कि अभी पटना के बाजार में हाजीपुर, मोतिहारी, बख्तियारपुर, खुसरुपुर, परसा, नौबतपुर आदि से मुर्गा आ रहा है. पश्चिम बंगाल से मुर्गा नहीं आ रहा है. जब वहां से माल आना शुरू हो जायेगा तो कीमत में कमी आ जायेगी. शहर में इस वक्त फार्म वाला मुर्गा (खड़ा)150 से 170 तथा मीट 240 रुपये प्रति किलो तथा देसी 400-450 रुपये किलो मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version